तुम ही आना गाना फिल्म मरजवाँ से है जो कि 2019 भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जिसे मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित और रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह ने अभिनय किया है।

- गीत – तुम ही आना
- गायक – जुबिन नौटियाल
- संगीत – पायल देव
- गीत – कुणाल वर्मा
- संगीत निर्माता – आदित्य देव
- मिश्रित और हस्तमैथुन – आदित्य देव
- गिटार – कृष्ण प्रधान
- बाँसुरी – तेजस विंचुरकर
- सारंगी – दिलशाद खान
- पियानिका – आदित्य देव
- सभी उपकरण राहुल शर्मा द्वारा एएमवी स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए
- आदित्य देव के स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए वोकल्स
- रिकॉर्डिंग सहायक – समीर
- आदित्य देव की अस्मिता – गौरव सिंह
You may like this: Tum Hi Aana Lyrics in English
तुम ही आना Tum Hi Aana Lyrics in Hindi | Marjaavaan
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें?
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें?
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना
मेरी दहलीज़ से होकर
बहारें जब गुजरती है
यहाँ क्या धूप क्या सावन
हवायें भी बरषति है
हमें पूछों क्या होता है
बिना दिल के जिए जाना
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना
ओ ओ…
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदा उन का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर यह भी तुम ही लाना
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना